बेतिया:जिले के नरकटियागंज के साठी थाना क्षेत्र के नमी चौक पर मंगलवार की रात साठी पुलिस ने एक बाइक समेत 30 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी की पहचान चौबे टोला निवासी चंदन कुमार यादव और रोहित कुमार चनपटिया बताया गया है.
बेतिया: 30 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, एक बाइक जब्त - बेतिया में शराब जब्त
बेतिया में पुलिस ने 30 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है. कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
30 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज
दोनों कारोबारियों पर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत साठी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. साठी थाना अध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस गस्ती के दौरान कारोबारी भागने लगा.
30 बोतल शराब बरामद
संदेह होने पर जब बाइक की तलाशी ली गई तो, 30 बोतल शराब बरामद किया गया. जिसके बाद मोटरसाइकिल और शराब कब्जे में लेकर दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.