बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM और SP ने मतगणना स्थल का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम - bihar news

पश्चिमी चंपारण में तीसरे चरण में हुई वोटिंग की रविवार को गणना हुई. इस दौरान डीएम और एसपी ने सभी मतगणना स्थलों का जायजा लिया और शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने का निर्देश दिया.

DM और SP ने मतगणना स्थल का लिया जायजा
DM और SP ने मतगणना स्थल का लिया जायजा

By

Published : Oct 11, 2021, 12:45 AM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण की मतगणना हुई. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार (Election Officer Kundan Kumar) और पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा (Superintendent of Police Upendranath Verma) ने स्थानीय बाजार समिति के बेतिया में हो रहें मतगणना कार्य का जायजा लिया. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- मतगणना केंद्र पर तैयारियों की खुली पोल, कर्मी के बेहोश होने पर ना डॉक्टर आया.. ना एंबुलेंस

जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी मतगणना केंद्रों का एक-एक करके जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने एक-एक अधिकारियों एवं कर्मियों से मतगणना की जानकारी प्राप्त की. फिलहाल मतगणना के संबंध में नरकटियागंज एसडीएम एवं निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से की जा रही है. चुनाव में विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. मतों की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है.

इस दौरान मतगणना केंद्र पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, बेतिया एसडीएम विनोद कुमार, नरकटियागंज एसडीएम विनोद सिंह सहित समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

बता दें कि 8 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुआ था. मतदाताओं ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद कर दिया था. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में थे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए गए. वहीं दो दिन रविवार और सोमवार को गिनती हुई.

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण की मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी काउंटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details