पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण की मतगणना हुई. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार (Election Officer Kundan Kumar) और पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा (Superintendent of Police Upendranath Verma) ने स्थानीय बाजार समिति के बेतिया में हो रहें मतगणना कार्य का जायजा लिया. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- मतगणना केंद्र पर तैयारियों की खुली पोल, कर्मी के बेहोश होने पर ना डॉक्टर आया.. ना एंबुलेंस
जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी मतगणना केंद्रों का एक-एक करके जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने एक-एक अधिकारियों एवं कर्मियों से मतगणना की जानकारी प्राप्त की. फिलहाल मतगणना के संबंध में नरकटियागंज एसडीएम एवं निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से की जा रही है. चुनाव में विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. मतों की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है.