पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) में पंचायत चुनाव(Bihar Panchyat Election) के तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. जिले में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई. महिला-पुरुष कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच 479 बूथों पर वोटिंग जारी, मतदाताओं की लगी लंबी कतार
नरकटियागंज प्रखंड में लोग सुबह से ही वोट देने के लिए मतदान केंद्र की ओर निकलने लगे हैं. प्रत्याशी घर-घर घूम लोगों को वोट देने जाने के लिए उत्साहित कर रहे हैं. वोटरों की भीड़ के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर मेले जैसा नजारा है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों की जायजा ले रहे हैं.