बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: गोड़िया पट्टी में चोरों ने ताला तोड़ की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - Home burglary in Bagaha

शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के गोड़िया पट्टी मोहल्ले के वार्ड संख्या 25 की है. जहां चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Mar 5, 2021, 9:36 PM IST

बेतिया:बगहा नगर थाना अंतर्गत चोरों ने डेढ़ लाख नगदी समेत करीब 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी चार दिनों से शहर से बाहर गए थे और घर पर ताला लटक रहा था. इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: बेतिया: आग लगने से तीन दुकान जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

शहर में बढ़ी चोरी की घटनाएं
शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के गोड़िया पट्टी मुहल्ले के वार्ड 25 की है. जहां चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. गृह स्वामी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख नकदी समेत 10 लाख के गहनों पर हाथ साफ किया.

गृहस्वामी गए थे शहर से बाहर
बताया जाता है कि गृहस्वामी परिवार समेत जिला मुख्यालय बेतिया गए हुए थे. इसी दौरान देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी के मुताबिक पड़ोसियों ने सुबह में चोरी के बाबत सूचना दी और बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद वे सपरिवार बगहा स्थित अपने घर पहुंचे.

पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल
नगर थाना क्षेत्र और पटखौली थाना क्षेत्र के कई मुहल्लों में विगत तीन दिनों से चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि, इस भीषण चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाना को सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details