पश्चिम चंपारण:बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र में मनरेगा भवन में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आयरन गेट का ताला काटकर बेखौफ चोरों ने सरकारी कार्यालय में चोरी की.
बेतिया में चोरों ने मनरेगा भवन में की लाखों की चोरी
बेतिया के मझौलिया में चोरों ने सरकारी कार्यालय में ताला तोड़कर लाखों की चोरी की. ऑफिस से कम्प्यूटर, इन्वर्टर, बैट्री समेत लगभग दो लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पश्चिम चंपारण
मझौलिया के कार्यक्रम पदाधिकारी ने मझौलिया थाने में आवेदन देकर दो लाख की चोरी का विवरण दिया है. मझौलिया थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर अब सरकारी कार्यालयों में चोरी को अंजाम दे रहे हैं. लैपटॉप, इन्वर्टर, माउस, कुर्सी और टेबल की चोरी कर रहे हैं.
मझौलिया थाने की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस गस्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. सरकारी कार्यालयों में चोरी की वारदात सामने आने पर आम लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.