बेतिया:जिले में बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये और गहने की चोरी कर ली. वहीं घटना के समय पूरा परिवार एक शादी में गया हुआ था. इस दौरान ही चोरों वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.
शादी में गया था पूरा परिवार बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ
दरअसल, पूरा मामला जिले के नरकटियागंज के दिउलिया मदरसा टोला की है. यहां एक परिवार शादी समारोह में गया हुआ था. इस दौरान ही मंगलवार रात को चोरों लाखों रुपये नगद, गहने और जमीनी कागजात के साथ अन्य कई सामानों पर अपना हाथ साफ कर लिया.
लाखों के गहने और पैसा हुआ चोरी
घर के परिजनों का कहना है कि मंगलवार शाम को घर के सभी लोग मरजदवा गांव में शादी समारोह में घर में ताला बंद करके चले गए थे. चोरी की सूचना उन्हें सुबह पड़ोसयों ने दी. जब वह घर आये तो उन्होंने देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे सारे सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने कहा कि अलमारी और पेटी टूटा हुआ था और उसमें जमीन खरीदने के लिए रखे ढाई लाख रुपये, 2 लाख रुपये के गहने और कुछ अन्य सामान गायब थे. उन्होंने बताया कि अप्रैल में उनकी बेटी की शादी होने वाली है उसी के लिए गहने खरीदे गये थे.
चोरों ने किया लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ यह भी पढ़े- ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वालों को नहीं मिल रही सरकारी मदद, टूट रही किसानों की आस
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. एएसआई सुधीर पासवान ने कहा कि सुबह चोरी की सूचना मिलते ही घटना की जांच करने पुलिस पहुंच चुकी है. जांच जारी है अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. वहीं इस घटना से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.