बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारणः चोरों ने दो घरों से उड़ाए 1 लाख रुपये - पीएम आवास योजना

चोरी की घटना से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. लगातार चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को क्षेत्र में अंजाम दे रहे हैं.

west champaran
west champaran

By

Published : Jan 31, 2021, 8:33 PM IST

पश्चिम चंपारणः जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र का है. यहां बरवा गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

80 हजार रुपये की चोरी
पीड़ित ने बताया कि घर बनवाने के लिए उन्होंने 80 हजार रुपये नकद घर में रखे थे. उन्होंने पीएम आवास योजना से भी पैसा उठाया था. शनिवार की देर रात्रि चोरों ने नकदी सहित घर में रखे जेवरात, कपड़े और बर्तन की चोरी कर ली.

चोरी के बाद बिखरे सामान

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
वहीं शनिवार की रात दूसरे घर से चोरों ने बीस हजार रुपये नकद, कपड़े और मोबाइल की चोरी कर ली. चोरी की घटना से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. लगातार चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को क्षेत्र में अंजाम दे रहे हैं. इससे पुलिस की गश्ती और कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details