पश्चिम चंपारणः जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने शनिवार की दर रात एक गोदाम का ताला तोड़कर लगभग 25 लाख रुपये के अनाज की चोरी कर ली. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
बेतियाः गोदाम से 25 लाख के अनाज की चोरी, सीसीटीवी भी ले गए साथ - अहवर कुड़िया पंचायत
गोदाम के प्रोप्राइटर के पति सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरों ने सीसीटीवी, उसकी मशीन, तार, दुकान में लगे एलईडी भी चोरी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने दुकान में रखे जरूरी कागजात, बैंक ऑफ बड़ौदा का चेकबुक समेत कई सामानों पर अपना हाथ साफ कर लिया.
सीसीटीवी भी साथ ले गए चोर
बताया जा रहा है कि मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नम्बर 13 स्थित एक गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने हल्दी, चावल, बाजरा, गेंहू, मक्का, धान, चोकर आदि की चोरी कर ली. गोदाम के प्रोप्राइटर के पति सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरों ने सीसीटीवी, उसकी मशीन, तार, दुकान में लगे एलईडी भी चोरी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने दुकान में रखे जरूरी कागजात, बैंक ऑफ बड़ौदा का चेकबुक समेत कई सामानों पर अपना हाथ साफ कर लिया.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकान से उनका घर गोदाम से आधे किलोमीटर की दूरी पर फुलतुरवा में है. शाम को हमलोग दुकान बंद करके घर चले गए थे. इसके बाद सुबह ताला टूटा मिला. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. गोदाम के प्रोपराइटर के आवेदन पर मझौलिया थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.