पश्चिमी चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिमी चंपारण में चोरों का आतंक (Terror of thieves in West Champaran) बढ़ गया है. चोरों ने कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर की है, जहां चोरों ने एक किराने की दुकान से नगदी समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया, जबकि एक दुकान का केवल रोशनदान तोड़कर छोड़ दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-कोचिंग संचालक निकला मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का सदस्य, 5 मोबाइल और बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Police Station Area) के नरकटियागंज नगर में देर रात चोरों ने नंदपुर चौक के पास एक किराना की दुकान का रोशनदान तोड़ दिया और सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुस गए. चोरों ने दुकान से नगदी समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, पास की ही बाइक रिपेयरिंग दुकान का भी रोशनदान तोड़ दिया है. चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत है. पीड़ित किराना व्यवसायी मनोज कुमार वर्णवाल ने घटना को लेकर थाने में सूचना दे दी है.