बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: होली मनाने पैतृक गांव गया पूरा परिवार, चोरों ने घर पर हाथ किया साफ

होली खेलने के लिए अपने पैतृक गांव गए एक परिवार के लोगों को काफी महंगा पड़ा. चोरों ने उनके घर में लाखों की चोरी कर ली. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छाबीन में जुट गई है.

पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण

By

Published : Mar 13, 2020, 6:36 AM IST

पश्चिमी चंपारण:जिले केपठखौली थाना के वार्ड नम्बर-5 में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये नकद और लाखों के गहने चुरा लिए. यह वाकया तब हुआ जब पुरा परिवार होली मनाने अपने पैतृक गांव गया हुआ था. चोरी घटना को लेकर घर के मालिक ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दिया है.

मामले की छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस

होली मनाने गए परिवार के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
बताया जाता है कि नारायणापुर मोहल्ला में रहने वाले निवासी शैलेश कुमार सिंह और उनका पूरा परिवार 9 मार्च को अपने पैतृक गांव होली मनाने गया हुआ था. वहीं, जब वो लोग होली खेलकर वापस लौटे तो देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर घर में सारा सामान बिखड़ा पड़ा था. जिसके बाद उनलोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घर के मालिक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने घर का अलमीरा तोड़कर 3 लाख 50 हजार नकद और करीब 8 लाख के जेवरात सहित और भी बहुत सारे सामानों की चोरी कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details