बेतिया: बिहार के बेतिया में चोरों ने मोबाइल शोरूम ( Mobile Showroom ) का शटर तोड़कर पांच लाख रुपये से ज्यादा का मोबाइल फोन चुरा ( Mobile Theft ) लिया. घटना सुबह करीब तीन-चार बजे के बीच की है. वारदात सीसीटीवी ( CCTV ) में कैद हो गई है. दिन के करीब 11 बजे स्टाफ शोरूम पर गए तो चोरी की जानकारी हुई. बाद में शोरूम के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार, उज्जैन टोला निवासी कृष्णा मोटानी का मोबाइल शो रूम भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप है. बुधवार को शोरूम के मैनेजर और स्टाफ दुकान खोलने पहुंचे तो शटर हल्का टूटा दिखा. जब वे लोग शटर खोलकर अंदर गए तो देखा कि 33 पीस एंड्रवायड मोबाइल गायब था. दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. आसपास के दुकानों के सीसीटीवी की जांच की गई तो मामला सामने आ गया.
ये भी पढ़ें-शो रूम के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकान में घुसकर लूटा कैश, पेट्रोल डालकर लगा दी आग