बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी: दुकान का शटर काट 16 लाख के जेवर उड़ा ले गए चोर - बगहा में चोरी

बगहा (Crime in Bagha) में शातिर चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से लगभग 16 लाख रुपए के जेवरात की चोरी की है. घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोर की तलाश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में भीषण चोरी
बगहा में भीषण चोरी

By

Published : Dec 2, 2022, 12:41 PM IST

पश्चिम चंपारण: बिहार के बगहा (Bagha crime news) में भीषण चोरी (theft in Bagha) हुई है. घटना बगहा के चौतरवा थाना अंतर्गत पतिलार बाजार का है. जहां चोरो ने एक ज्वेलरी शॉप (Theft in jewelry shop) का शटर काट लिया और लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में ज्वेलरी शॉप में चोरी, चोरों ने सेंध काटकर उड़ाए लाखों के जेवरात

बगहा में ज्वेलरी शॉप में चोरी:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चौतरवा थाना के पतिलार बाजार के दीपक कंपलेक्स में स्थित ज्वेलर्स दुकान में देर रात भीषण चोरी हुई है. ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी बाजार के लोगों के द्वारा मिली. जानकारी मिलते ही मालिक शत्रुधन सोनी व सिकंदर सोनी दुकान पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि उनके दुकान का शटर काट कर लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली गई है. दुकान के मालिक के अनुसार दुकान में रखे तिजोरी को काटकर लगभघ 16 लाख रुपये की कीमत का सोने और चांदी के आभूषण की चोरी की गई है.

सीसीटीवी का डीवीआर लेकर चोर फरार:चोर इतना शातिर था कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी लेकर फरार हो गया. ताकि पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर सके. मौके पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

"चोरों ने जिस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उससे जाहिर होता है कि इस घटना में तकरीबन 2 से 3 घंटे का समय लगा होगा. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने ग्रेंडर मशीन का प्रयोग किया है. जोकि दुकान में लगे बिजली से चलाया गया है"- शत्रुधन सोनी, ज्वेलरी दुकानदार

ये भी पढ़ें-ज्वेलरी शॉप में चोरी मामले में पुलिस नहीं ले रही है सुध, न्याय की गुहार लगाने SSP कार्यालय पहुंचा पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details