बेतिया:पश्चिम चंपारण के बेतिया में योगापट्टी थाना क्षेत्र (Yogapatti police station in Bettiah) के फतेहपुर चौक स्थित एक आभूषण दुकान में भीषण चोरी (Theft in jewelery shop in Bettiah) की घटना घटी है. चोर दुकान से करीब 15 लाख के गहने और नकदी ले उड़े. पुलिस चोरी की इस वारदात की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: रेल DSP ने कुक हत्याकांड के कारणों का किया खुलासा, स्टेशन अधीक्षक के बयान में विरोधाभास
बताया जाता है कि चोर गंडक ऑफिस के रास्ते दुकान के पीछे से दीवार काटकर भीतर घुसे. दुकान में रखी लोहे की तिजोरी को को काट दिया और लगभग 15 लाख के सोने-चांदी के गहने व नकदी की चोरी कर फरार हो गये.