बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 'कुशल युवा कार्यक्रम' केंद्र में हुई चोरी, कई सामान गायब - bettiah latest news

नरकटियागंज के प्रखंड परिसर में चोरों ने ताला काटकर कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र के दफ्तर से हजारों रुपये का सामान गायब कर दिया. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर आवेदन मिला है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

बेतिया
बेतिया: कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में चोरी, कई सामान गायब

By

Published : Jul 31, 2020, 5:58 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड प्रांगण में संचालित कुशल युवा केंद्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों की चोरी कर ली है. मामले में बेतिया बरवत टोला निवासी रवि भूषण ने शिकारपुर थाने में एक आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र से कई सामान गायब
बताया जाता हैम कि नरकटियागंज ब्लॉक परिसर में कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र चलाया जाता है, जिसका ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की समान चोरी कर ली है, जब 29 जुलाई को साफ-सफाई करने कर्मी सेंटर पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सेन्टर में रखा बैटरी, यूपीएस, स्टेपलाइजर, पंखा समेत कई सामान गायब है.

इस सेंटर की निगरानी के लिए एक गार्ड भी रखा गया है, जो प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है. कोविड-19 का जांच होने के कारण 19 जुलाई से वह होम क्वारंटाइन में है. इस दौरान मौका पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पूर्व में कुछ अज्ञात चोरों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर आवेदन मिला है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details