बेतिया: बिहार के कई जिले जहां बाढ़ का दंश (Flood In Bihar) झेल रहे हैं. कई जिलों में लगातार बाढ़ (Flood) का खतरा बना हुआ है. वहीं, नरकटियागंज अनुमंडल में बखरी घाट (Bakhri Ghat) पर 5 करोड़ 41 लाख की लागत से हुए पुल निर्माण के 6 महीने बाद ही बाढ़ के तेज पानी से पुल का पाया दब गया है. जिससे पुल की ऊपरी सतह नीचे झुक गई है. इसको लेकर दर्जनों गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: शहरी सुरक्षा तटबंध की मरम्मती नहीं होने से लोगों को सता रहा बाढ़ का डर
नरकटियागंज में पुल का एक पाया नीचे दबने के साथ अप्रोच पथ ध्वस्त हो गया है. 6 महीने पहले ही पुल बना था जिसके बाद पहली मानसून के बारिश में ही पुल का अप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. शुक्रवार को पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश होने के बाद नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होते ही पश्चिम से पाया संख्या तीन नीचे दब गया. जिससे पुल का ऊपरी सतह नीचे की ओर झुक गया है. इसके बाद दर्जनों गांव के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.