बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिपरा-पिपरासी तटबंध का एक हिस्सा नदी में हुआ विलीन, बढ़ते कटाव को देख ग्रामीण आक्रोशित - राजेश कुमार

बेतिया के वाल्मीकिनगर में बाढ़ की वजह से पिपरा-पिपरासी तटबंध पर कटाव हो रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे उत्तर बिहार के अभियंता प्रमुख राजेश कुमार ने लोगों का समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

Pipra-Piparasi embankment continues erosion
पिपरा-पिपरासी तटबंध का कटाव जारी

By

Published : Jul 31, 2020, 7:02 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): भितहा प्रखंड स्थित पिपरा-पिपरासी तटबंध पर गंडक नदी का भारी दबाव बढ़ गया है. जहां बीआरएल प्वाइंट पर नदी तेजी से कटाव कर रही है. तटबंध के 32.8 किमी के डाऊन में स्टर्ड और एक नंबर स्पर के बीच तटबंध का स्लोप कटाव के चपेट में आ गया है. तटबंध पर कटाव के बेकाबू स्थिति और सिंचाई विभाग के कर्मियों के रवैये को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. ग्रामीणों को उग्र होता देख डीविजन एक के कार्यपालक अभियंता और संबंधित उक्त सब डीविजन के एसडीओ और जेई कटाव स्थल से भाग खड़े हुए. इससे बचाव कार्य प्रभावित हो रहा था. इसको देख ग्रामीणों ने खुद बचाव कार्य का मोर्चा संभाला है.

कटाव की सूचना पर पहुंचे विधायक का हुआ विरोध
कटाव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक के काफिले पर पथराव किया. विधायक के समर्थकों के साथ असामाजिक तत्वों ने हाथापाई भी की. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ संजीव कुमार ने मामले को शांत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक और सिचाई विभाग के स्थानीय अभियंता ने मिलकर फ्लड फाईटिंग करने का माहौल बनाया. इस दौरान तटबंध के स्टर्ड के साथ छेड़छाड़ की. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ स्थानीय लोग फ्लड फाईटिंग करा रहे हैं और उनकी मंसा अधिक बिलिंग कराने की है. अब जबकि स्टर्ड का छेड़छाड़ भारी पड़ गया तो तटबंध के उक्त प्वाइंट पर नदी का रुख बेकाबू हो हो गया है.

मौके पर पहुंचे उत्तर बिहार प्रमुख अभियंता
तटबंध पर कटाव की सूचना पर उत्तर बिहार के अभियंता प्रमुख राजेश कुमार बाढ़ नियंत्रण दल के अध्यक्ष ई. अब्दुल हमीद, मुख्य अभियंता ओमप्रकाश अंबेडकर के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर तटबंध को सुरक्षित करने में लग गए है. मुख्य अभियंता राजेश कुमार और बाढ़ नियंत्रण दल के अध्यक्ष ने बताया कि कटाव रोकने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों को शांत कराया गया है. तटबंध को सुरक्षित बचाने के लिए ग्रामीणों में शांति की आवश्यकता है. अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपियों की जांच की जाएगी. एजेंसियों और अभियंताओं के खिलाफ शिकायत सही साबित होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details