बेतिया:बेतिया में आवारा कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. एक दिन में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया है. (Dog Bitten In brtiya) है. जिसके चलते स्थानीय सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन लेने वालों की भीड़ बढ़ गई है. नगर के अंदर आवार कुत्तों के आतंक लाेगाें में दहशत है. लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं. लगभग दो दर्जन से भी अधिक लोगों को कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया (dog bitten two dozen people in Bettiah) है.
इसे भी पढ़ेंः मासूम बच्चों की मां की ससुराल वालों ने ले ली जान, 3 महीने की गर्भवती को दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला
जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया: सभी जख्मी लोगों को उपचार के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद कई को वापस घर भेज दिया गया. वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है. बता दें कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गयी है. निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. बाजारों में तथा नगर के मुख्य चौक चौराहों पर आवारा कुत्तों का शिकार लोग बन रहे हैं. शहर के मीना बाजार में 6 लोगों, लालबाजार में 3 लोग साहित कोतवाली चौक स्थित 5 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. जिसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं.