बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बालू खनन को लेकर दो गुटों में तनाव की स्थिति कायम, मौके पर पहुंची पुलिस - Police is keeping a close watch on both sides

जिले के बनबैरिया गांव के डोहरम नदी से निजी जमीन को लेकर हिंसक झड़प हो गई. वहीं, एक गुट ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके जमीन पर कथित दबंगों ने आकर जबरन बालू का खनन करने लगे. वहीं, दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोलियां भी चलाई.

बेतिया
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : Dec 2, 2020, 3:58 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:05 AM IST

बेतिया:जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरीया स्थित डोहरम नदी से निजी जमीन बता कर बालू निकाले जाने को ले कर दो गुट आमने-सामने आ गए. इस उत्पन्न हुए विवाद के कारण शनिवार को हिंसक झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. वहीं, मौके पर पुलिस ने मामला शांत करा कर हालात पर नजर बनाए हुए है.

एक ही जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्ष भिड़े
वहीं, घटना के संबंध में एक पक्ष के नसीम शेख ने बताया कि शनिवार की सुबह डोहरम नदी में अशरफ सैयब व मूसा शेख दर्जनों लोगों के साथ मेरे निजी जमीन से हरवे हथियार से लैस हो कर दर्जनों ट्रैक्टर पर जबरन बालू लदवा रहे थें. उन लोगों द्वारा दहशत पैदा करने के लिए सुबह करीब 8:30 बजे 6 से 7 राउंड गोली भी चलाई गयी. जिससे नदी किनारे व नदी से बालू निकाल रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा कि इस बाबत घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गई.

उक्त पक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन करने पहुंची सहोदरा व मानपुर पुलिस दलबल को मूसा, असरफ और सयैब ने देखा तो वे अपने सहयोगियों के साथ हरवे हथियार के साथ भाग खड़े हुए.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

पुलिस रख रही दोनो पक्षों पर पैनी नजर

वहीं, इस खनन के मामले में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों गुटों पर नजर रखी जा रही हैं. ताकि हिंसक झड़प नही हो सके. उन्होंने बताया कि दोनों गुटों द्वारा एक ही जमीन पर अपना-अपना दावा पेश किया जा रहा हैं. जिससे वहां तनाव कि स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दूसरे पक्ष के मुशा शेख के समर्थकों का कहना हैं कि गोली चलाने कि बात मनगढंत व बेबुनियाद हैं. इधर सहोदरा थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने गोली चलाने कि पृष्टी नही कि हैं. वहीं, शनिवार को आफताब आलम ने सहोदरा थाना में कथित गोली कांड को लेकर व दहशत और जमीन हड़पने को लेकर थाने में एक आवेदन भी दिया है. जिसमें उन्होंने शेख मुशा सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details