बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के ठोड़ी स्थित भारत नेपाल सीमापर गुरुवार को तनाव बढ़ गया. सैकड़ों नेपाली नागरिकों ने भारत के एसएसबी के जवानों के खिलाफ सीमा पर आकर नारेबाजी की. एसएसबी के जवानों के साथ नेपाली नागरिकों ने गाली-गलौज भी किया.
भारत में घुसने से रोकने पर शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि कोरोना काल से ही ठोड़ी सीमा सील है. यहां एसएसबी के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में नेपाली नागरिक भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, जिसको लेकर एसएसबी के जवान सख्त रहते हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया.
आधा दर्जन नेपाली नागरिकों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की. एसएसबी ने सख्ती बरती और नेपाली नागरिकों को वापस कर दिया. इसके बाद नेपाली नागरिक सैकड़ों की संख्या में बॉर्डर पर पहुंचे और एसएसबी के जवानों से उलझ गए. भारतीय जवानों ने धैर्य का परिचय दिया और किसी तरह से मामले को शांत कराया.