पश्चिमी चंपारण: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में हौसलों से बुलंद बदमाश लगातार लूट, हत्या, दुष्कर्म और अपहरण जैसे संगीन आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Police Station Area) का है. जहां एक नाबालिग किशोरी को उसी गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने शादी की नीयत से अपहरण (Teenager Kidnapped in West Champaran) कर लिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- गैंग के लिए हथियार खरीदने को बच्चे का किया अपहरण, फिर कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. नाबालिग के पिता ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में परिजनों ने मुकेश कुमार साह एवं उसके घरवालों को आरोपित किया है. नाबालिग के पिता का आरोप है कि युवक हमेशा छेड़छाड़ व परेशान करता था.