बेतिया :नरकटियागंज में शिकारपुर थाना (shikarpur police station) क्षेत्र के चीनी मिल के समीप हरबोरा नदी (Harbora River) में डूबनेसे 6 वर्षीय किशोर की मौतहो गई. घटनास्थल पर पहुंची शिकारपुर पुलिस (Shikarpur Police) ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा.
आम तोड़ने के बाद नदी किनारे कीचड़ साफ कर रहा था किशोर, पैर फिसलने से हो गई मौत - हरबोरा नदी में डूबने से किशोर की मौत
बेतिया में शिकारपुर थाना क्षेत्र के न हरबोरा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृत किशोर की पहचान पुरानी बाजार निवासी शंकर साह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बगीचे में आम तोडने के बाद शरीर में लगे कीचड़ को नदी में धोने गया था. जहां पैर फिसल जाने से सूरज नदी में डूबनेलगा. साथ में गए दो अन्य बच्चे सूरज को डूबतादेख मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- गंगा स्नान करने गए 3 दोस्तों में से 2 की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया
सूचना मिलते ही परिजन नदी के पास पहुंचे और इस बीच किसी ने फोन कर पुलिस को जानकारी दी. कुछ देर बाद शिकारपुर पुलिस (Shikarpur Police) भी पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव(dead body) को बाहर निकाला.