बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी के आदेश 6 प्रखंडों में नल-जल योजना की जांच, DM को भेजी गई रिपोर्ट - Block water plan review in blocks

6 प्रखंडों में डीएम के आदेश के बाद गठित टीम ने नल-जल योजना के कार्यों की समीक्षा की. टीम ने गांव के घर-घर जांच कर योजना का हाल जानने के बाद रिपोर्ट डीएम दफ्तर को भेज दिया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Mar 7, 2021, 6:53 PM IST

बेतिया: जिले के आधे दर्जन प्रखंडों में डीएम के आदेश के बाद गठित टीम ने नल-जल योजना के कार्यों की समीक्षा की. टीम ने गांव के घर-घर जांच कर योजना का हाल जानने के बाद रिपोर्ट डीएम दफ्तर को भेजा.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं पर हमले की बिहार BJP ने की निंदा

सीएम नीतीश कुमार द्वारा दिए गए आदेश के बाद बेतिया डीएम ने पंचायतों में जांच के आदेश दिए. टीम ने दियारा के चारों प्रखंड में अलग अलग टीम ने देर शाम तक जांच किया. टीम ने धनहा, ठकराहा, पिपरासी और भीतहा प्रखण्ड के कई पंचायतों में जांच कर रिपोर्ट भेज दी.

यह भी पढ़ें: महिला दिवस स्पेशल: लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी, जज्बे से बनाई अलग पहचान

जांच के दौरान कई जगहों पर अनियमितता पाई गई. जांच दल ने बताया कि कुछ ऐसे लोग हैं जो योजना के कार्यों में अड़ंगा लगाते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी मामलों की रिपोर्ट भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details