बेतिया: हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने जिले के चनपटिया के बीजेपी विधायक प्रकाश राय के आवास का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने विधायक के सामने अपनी 7 सूत्री मांगों को रख उसे सरकार तक पहुंचाने की मांग की.
हड़ताली शिक्षकों ने किया विधायक आवास का घेराव - विधायक के आवास का किया घेराव
राज्य भर में 17 फरवरी से शिक्षक हड़ताल पर हैं और सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से राज्य के तमाम स्कूलों में पठन-पाठन का काम खासा बाधित हो गया है.
'सरकार करे मांगों को पूरा'
शिक्षकों ने समान काम समान वेतन की मांग करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को यदि नहीं मानती है तो वे आंदोलन तेज करेंगे. वहीं, इस पर चनपटिया के विधायक प्रकाश राय ने कहा कि वे शिक्षकों की मांग का सम्मान करते हैं और उनकी कोशिश रहेगी कि वे शिक्षकों की बात सरकार तक पहुंचाए.
17 फरवरी से हड़ताल जारी
बता दें कि राज्य भर में 17 फरवरी से शिक्षक हड़ताल पर हैं और सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से राज्य के तमाम स्कूलों में पठन-पाठन का काम खासा बाधित हो गया है.