बगहा:जिले के बड़गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में दसवीं वर्ग के उतीर्ण छात्र-छात्राओं को अंक पत्र और विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने के लिए अवैध वसूली किया जा रहा था. माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ही वसूली कर रहे थे. इसके खिलाफ बच्चों ने जोरदार हंगामा किया. वहीं, छात्रों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
बगहा: मार्क शीट और SLC देने के लिए शिक्षक वसूलते हैं जबरन नजराना - मार्क सीट और एसएलसी देने के नाम पर पैसे की वसूली
छात्र छात्राओं को अंक पत्र और एसएलसी देने के नाम पर बड़गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक की ओर से जबरन पैसा वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. वहीं, शिक्षक ने कई मजबूरियां गिनाई.
ऑनलाइन नामांकन के लिए किए हैं अप्लाई
दसवीं पास छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है. जिस कारण से उन्हें इन प्रमाण पत्रों की जरूरत है. लेकिन इन स्कूली बच्चों का आरोप है कि इन्हें बेवजह दौड़ाया जा रहा है. साथ ही इनसे प्रमाण पत्र देने के एवज में 150 से 200 रुपये भी वसूले जा रहे हैं.
प्रधान शिक्षक ने पैसा वसूलने की बात नकारी
इन सभी मामलों पर जब शिक्षक से पूछा गया तो उन्होंने सिरे से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने अपनी मजबूरियों को गिनाना शुरू कर दिया. अब देखने वाली बात होगी कि इन पर विभाग की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.