पश्चिमी चंपारण: बेतिया में पांचवीं क्लास के छात्र को बेरहमी से पीटने वाले शिक्षक राजेश कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Teacher Arrested for Beating Fifth Class Student in Bettiah) है. पुलिस ने छात्र की चमड़ी उधेड़ने वाले आरोपी शिक्षक को सोमवार को जेल भेज दिया. मामला दो दिन पहले का है. बेतिया के चनपटिया प्रखंड के लालगढ़ गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार राय ने 5वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी. छात्र की पिटाई की सूचना पर परिजन स्कूल पहुंचे थे और जमकर हंगामा किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया था, लेकिन उसी दिन देर शाम शिक्षक को छोड़ दिया गया था.
यह भी पढ़ें- VIDEO: क्लास में शोर करने पर टीचर ने छात्र की उधेड़ दी चमड़ी, बच्चा अस्पताल में भर्ती
मां ने पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोपः जीएमसीएच में बच्चा गंभीर हालत में दो दिनों तक भर्ती रहा. बच्चे का दर्द देखकर बच्चे की मां रंभा देवी से रहा नहीं गया. उसे जब पता चला कि शिक्षक को छोड़ दिया गया है तो उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने रुपये लेकर शिक्षक को छोड़ दिया है. मां ने गुहार लगाई कि शिक्षक ने मेरे बेटे की चमड़ी उधेड़ दी है. बेरहमी से उसकी पिटाई की गई है. मुझे न्याय मिलना चाहिए. मामला जब तूल पकड़ने लगा तो पुलिस ने इलाजरत बच्चे का बयान लिया और मामला दर्ज किया. इसके बाद आरोपी शिक्षक को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.