बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के ठकराहा प्रखण्ड के बेलवारीपट्टी मुसहर बस्ती में 2 साल के बच्चे में पोलियो के लक्षण होने की सूचना पर डब्ल्युएचओ के एसएमओ डॉ. अंकित नायर बस्ती में पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने बच्चे का हाल जाना. एसएमओ ने बताया कि ठकराहा पीएचसी की ओर से उन्हें सूचना मिली की बस्ती के उपेंद्र मुसहर के बच्चे में पोलियो जैसी लक्षण दिख रहा है. सूचना के आधार पर बच्चे की जांच की गई. बच्चे में पोलियो के लक्षण तो स्पष्ट नहीं हो पा रहे लेकिन जीबीएस बीमारी की लक्षण कुछ दिख रहा है.
बेतिया: पोलियो की सूचना पर हुई बच्चे की जांच, SMO ने घर पहुंचकर जाना हाल - बेतिया लेटेस्ट न्यूज
आशा ने बताया की लॉकडाउन के दौरान पोलियो खुराक के साथ सभी तरह के टिका स्थगित था. इसी दौरान बच्चे में यह लक्षण दिखा और बच्चे के अविभावकों ने भी इसकी सूचना पीएचसी को नहीं दी.
बच्चे का शरीर हुआ कमजोर
बच्चें के शरीर के निचला हिस्सा कमजोर होते ऊपर के तरफ बढ़ रहा है. ऐसी लक्षण जीबीएस बीमारी में होती है. यह बीमारी पैर और कमर को पहले कमजोर करता है. बाद में ऊपर के अंग को प्रभावित करता है. एसएमओ ने बताया कि बच्चे के टीकाकरण के चार्ट के अनुसार सभी टीका समय से लगा है. हालांकि, बच्चे का जन्म घर पर होना बताया जा रहा है. साथ ही बच्चे के मा संगीता देवी की ओर से स्पष्ट जानकारी भी दी जा रही है. कब से लक्षण दिखा है. फिलहाल प्राप्त जानकारी को आगे भेजी जा रही है और दिशा निर्देश मिलने के बाद बच्चे का आवश्यक जांच कराया जाएगा.
एएनएम ने दी सूचना
वहीं, बस्ती की सम्बंधित आशा बिंदु देवी ने बताया कि बीते 15 अक्टूबर को बेलवारीपट्टी मुसरहर बस्ती में पोलियो पिलाने एएनएम के साथ गयी तो बच्चे की स्थिति देखी. इसके बाद ठकराहा पीएचसी को सुचना दी गयी. आशा ने बताया की लॉकडाउन के दौरान पोलियो खुराक के साथ सभी तरह के टीका स्थगित था. इसी दौरान बच्चे में यह लक्षण दिखा और बच्चे के अविभावकों ने भी इसकी सूचना पीएचसी को नहीं दी.