पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया में आज नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर के साथ पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इन जनप्रतिनिधियों के लिए समाहरणालय के सभागार भवन में व्यवस्था की गई. जहां नगरपालिका बेतिया के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित सभी पार्षदों को प्रभारी जिलाधिकारी के मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ेंः पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत
मेयर के साथ पार्षदों का शपथ ग्रहण:पश्चिम चंपारण स्थित समाहरणालय के सभागार भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. जहां मुख्य पार्षद गरिमा देवी सिकारिया, उप मुख्य पार्षद गायत्री देवी सहित सहित कई पार्षदों को शपथ दिलाया गया. वहां पर शपथ दिलाने के लिए प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में कुल 46 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया.
विकास के लिए होगा काम- कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नवनियुक्त मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि मैंने आज 13 जनवरी को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. सबसे पहले मैं जिलाधिकारी महोदय को इसके लिए धन्यवाद दुंगी. इसके साथ ही यहां की जनता जनार्दन को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया करती हूं. मेरे कार्यकाल में जो भी यहां की जनता के लिए, जिला के विकास के लिए काम होगा उसपर सबसे ज्यादा ध्यान देते हुए काम करने का प्रयत्न करूंगी.