बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सवः सेमीफाइनल में सीवान ने यूपी को 2-1 से हराया - बेतिया में फुटबॉल टूर्नामेंट

स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव के ग्रुप बी के सेमीफाइनल महिला फुटबॉल मैच में सिवान ने यूपी की टीम को 2-1 से पराजित किया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jan 23, 2021, 10:52 PM IST

बेतिया:स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव के छठे दिन टूर्नामेंट ग्रुप बी का सेमफाइनल मैच सीवान व यूपी के बीच खेला गया. जिसमें सीवान की टीम ने यूपी की टीम को 2-1 से पराजित किया. इसी के साथ सिवान फाइनल में पहुंच गया. बेस्ट इलेवन का पुरस्कार पूजा कुमारी सिवान को दिया गया. जबकि यूपी की मिना खातून को बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार मिला.

मैच के मुख्य अतिथि बलविंदर सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में लड़कियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. आने वाले समय में हर क्षेत्र में लड़कियों का दबदबा होगा. उन्होंने कहा कि मैं खेल के प्रति हमेशा समर्पित रहता हूं और हमेशा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाता हूं.

ये भी पढ़ेंःबिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार

वहीं, बीजेपी उपाध्यक्ष प्रदीप दुबे ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर वर्मा प्रसाद, अनूप तिवारी, रविकांत परा शर, अटल भारती, राकेश कुमार, पिंटू गुप्ता समेत तमाम दर्शक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details