बेतिया:स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव के छठे दिन टूर्नामेंट ग्रुप बी का सेमफाइनल मैच सीवान व यूपी के बीच खेला गया. जिसमें सीवान की टीम ने यूपी की टीम को 2-1 से पराजित किया. इसी के साथ सिवान फाइनल में पहुंच गया. बेस्ट इलेवन का पुरस्कार पूजा कुमारी सिवान को दिया गया. जबकि यूपी की मिना खातून को बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार मिला.
मैच के मुख्य अतिथि बलविंदर सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में लड़कियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. आने वाले समय में हर क्षेत्र में लड़कियों का दबदबा होगा. उन्होंने कहा कि मैं खेल के प्रति हमेशा समर्पित रहता हूं और हमेशा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाता हूं.