पश्चिम चंपारण:जिले के मझौलिया के हरपुर गढ़वा बाजार में एक बच्ची की मौत चर्चा का विषय बना हुआ है. दस वर्षीय रुबाना खातून की हत्या कर आनन फानन में शव को कब्र में दफना दिया गया है. बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही उसकी ननिहाल से नानी, मामा, मौसी सहित दर्जनों लोग हरपुर गढ़वा पहुंचे और शव की मांग करने लगे. इसी बीच मृत बच्ची के पिता और सौतेली मां घर छोड़कर फरार हो गए.
बेतिया में दस वर्षीय बच्ची की संदेहास्पद मौत, घर छोड़कर पिता फरार - सदर डीएसपी
बच्ची के मामा और मौसी का कहना है कि हसमुद्दीन मियां की तीन शादी हुई है. दो पत्नियों की हत्या वह पहले ही कर चुका है. दूसरी शादी मेरी बहन से हुई थी. उसकी हत्या भी हो चुकी है. उसी की यह दस वर्षीय बच्ची थी. जिसकी हत्या कर शव को दफनाकर हसमुद्दीन मियां परिवार के साथ घर छोड़ कर फरार हो चुका है.
मृत बच्ची का पिता फरार
मृत बच्ची के मामा और अन्य परिवार वाले बच्ची के पिता पर हत्या का आरोप लगा रहे है. बच्ची के मामा और मौसी का कहना है कि हसमुद्दीन मियां की तीन शादी हुई है. दो पत्नियों की हत्या वह पहले ही कर चुका है. दूसरी शादी मेरी बहन से हुई थी. उसकी हत्या भी हो चुकी है. उसी की यह दस वर्षीय बच्ची थी. जिसकी हत्या कर शव को दफनाकर हसमुद्दीन मियां परिवार के साथ घर छोड़ कर फरार हो चुका है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने मौके पर जांच के लिए सदर डीएसपी को घटनास्थल के लिए रवाना किया. इस बाबत डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामले में नियम संगत कार्रवाई होगी.