बगहा: बिहार के बगहा के नरवल बरवल पंचायत स्थित पिपरा गांव में एक नवविवाहिता का शव(Dead Body of Woman in Bagaha) संदिग्ध हालत में मिला है. नव विवाहिता का पति गुजरात में वेल्डिंग का काम करता है, लिहाजा वह घर पर नहीं था. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि महिला ने देर रात्रि आत्महत्या कर ली है. वहीं इस बात की खबर आज सुबह मायके पक्ष के लोगों को हुई तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस पिपरा गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मायके पक्ष वालों का आरोप है की उसकी हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक महिला 8 दिन पूर्व ही बगहा के अहिरानी टोला स्थित अपने मायके से ससुराल पिपरा गई थी.
पढ़ें-Purnea Crime : पूर्णिया में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- ससुराल वालों ने ले ली जान
मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप: मृतका की मां का कहना है कि जिस झोपड़ी के घर में उसकी बेटी रहती थी उसकी ऊंचाई 5 फिट ही है और उसकी बेटी की हाइट भी तकरीबन घर इतना हीं ऊंची थी. ऐसे में वह संदिग्ध कदम कैसे उठा सकती है. लड़की की मां का कहना है कि उसकी बेटी को उसकी सास काफी प्रताड़ित करती थी. इसलिए उसकी बेटी मायके में ही रह रही थी. हालांकि दामाद के कहने पर उसने बेटी को एक हफ्ता पूर्व विदा किया था. कल शाम 7 बजे तक उससे बात हुई थी, उस समय तक वह काफी खुश थी. फिर कोई गलत कदम कैसे उठा सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि महिला का एक 4 साल का बेटा भी है.