बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. दरअसल, युवक लौरिया पथ के पास मठिया गांव में बेहोशी की हालत में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक सोनू ठेकेदारी का काम करता था.
बेतिया: घर लौटने के दौरान युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - हत्या का आशंका
पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या का आशंका जताई है.
देर रात घर पटना लौट रहा था युवक
पुलिस ने बताया कि बेहोशी की हालत में पाए जाने के वक्त युवक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, केवल उसके मुंह से खून निकल रहा था. वहीं, युवक के पॉकेट से बस का टिकट बरामद हुआ है. जिसके अनुसार वह पटना से देर रात बस से लौरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया टोला अपने घर जा रहा था.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हालांकि परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.