बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी से वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व आना होगा आसान, जल्द बनेगी सड़क - वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व पहुंचे सुशील मोदी

इंडो-नेपाल सीमा स्थित सूबे के इकलौते टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनेक योजनाओं को विकसित कर रही है. लेकिन इस पर्यटन क्षेत्र के भ्रमण पर आने वाले सैलानियों के लिए सड़क मार्ग को ही सरकार अब तक दुरुस्त नहीं कर पाई है

sushil modi  on road construction in valmikinagar
सुशील मोदी

By

Published : Dec 9, 2019, 2:15 PM IST

बेतिया: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बगहा को उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाली मुख्य एनएच 727 की बदहाल स्थिति को अगले साल तक दुरुस्त कराने का दावा किया है. बता दें कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र से उत्तरप्रदेश के पनियहवा तक की सड़क वर्षों से बदहाल है. जिसकी वजह से कुशीनगर पर्यटन स्थल आने वाले पर्यटक बिहार के प्रसिद्ध इको टूरिज्म क्षेत्र वाल्मीकिनगर का परिभ्रमण करने नहीं आ पाते हैं.

कई योजनाओं को किया जा रहा विकसित
इंडो-नेपाल सीमा स्थित सूबे के इकलौते टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनेक योजनाओं को विकसित कर रही है. लेकिन इस पर्यटन क्षेत्र के भ्रमण पर आने वाले सैलानियों के लिए सड़क मार्ग को ही सरकार अब तक दुरुस्त नहीं कर पाई है. बिहार को उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग दशकों से बदहाली का रोना रो रहा है.

जानकारी देते सुशील मोदी

हजारों पर्यटक लौट जाते हैं
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेताओं के आने के बाद इस जर्जर सड़क को बनवाने की सुगबुगाहट तेज तो होती है और बार-बार यह भी कहा जाता है कि टेंडर हो चुका है. जल्द ही सड़क दुरुस्त हो जाएगी. लेकिन फिर यह योजना शुरू नहीं हो पाती है. बता दें कि बिहार को उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाली इस सड़क मार्ग की बदहाली की वजह से प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक यूपी के कुशीनगर पर्यटन स्थल तक ही आकर वापस हो जाते हैं.

उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाला मुख्य एनएच 727

ये भी पढ़ें: दिल्ली : अनाज मंडी की इमारत में दोबारा लगी आग

'जल्द शुरू होगा काम'
स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी के हिस्से की सड़क बन चुकी है. सिर्फ बिहार के हिस्से की 10 किमी सड़क ही जर्जर है. हालांकि इस बार के दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को एक बार फिर यहां के जनप्रतिनिधियों ने जर्जर सड़क के बाबत शिकायत की है. जिसके बाद उन्होंने आलाधिकारियों से बात की और कहा कि इस पर्यटन सत्र में तो नहीं, लेकिन अगले सत्र तक जर्जर सड़क की बदहाली दूर कर दी जाएगी. ताकि पर्यटकों को कठिनाई न हो. उन्होंने कहा कि सड़क टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही उस पर काम शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details