बेतिया:बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) के दूसरे चरण का नामांकन आज से शुरू हो गया है. बेतिया नगर निगम मेयर पद के लिए सुरभि घई ने आज पहला नामांकन (Surbhi Ghai nominated for Bihar Municipal Election) किया है. नामांकन से पहले सुरभि घई कालीबाग़ मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां से बेतिया एसडीएम विनोद कुमार के पास पहुंचकर किया नामांकन. इस दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बिहार में नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने डिप्टी मेयर-मेयर का आरक्षण लिस्ट किया जारी
पहली बार बेतिया में मेयर पद का चुनाव :बता दें की इस बार का नगर परिषद चुनाव बेतिया के लिये खास है . नगर परिषद से नगर निगम बने बेतिया में पहली बार मेयर पद का चुनाव हो रहा है. जिसको ले शहर के एक से बढ़कर एक दिग्गज मैदान में उतर रहें है. आज नगर निगम मेयर पद के चुनाव को ले पहला नामांकन सुरभि घई का हुआ है. नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. हर प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत पूरी ताकत झोक चुके हैं.
तेज हुए चुनावी सरगर्मी: बिहार के 19 नगर निगम में से सात में पिछला आरक्षण लागू रहेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पटना, आरा, गया, छपरा, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम में 2017 का आरक्षण ही लागू रहेगा. अन्य जगहों पर नया आरक्षण लागू होगा. चुनाव के तारिखों का ऐलान होने के बाद चुनावी क्षेत्र में नेता मतदाताओं को लूभाने में जुट गए हैं.
29 सितंबर है नाम वापसी की अंतिम तिथि:दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा. जबकि मतगणना 22 अक्टूबर को की जाएगी. 23 जिलों में दूसरे चरण में चुनाव होगा. दूसरे चरण में 23 जिले के 17 नगर निगम के लिए मतदान होगा. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड का चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 10 सितंबर से प्रत्याशी नामांकन करेंगे. वहीं, नाम वापसी के अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए नामांकन 16 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा. जबकि, 27 से 29 सितंबर तक उम्मीदवार के नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने डिप्टी मेयर-मेयर का आरक्षण लिस्ट किया जारी