बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं झोंकी ताकत, सड़कों पर मनमानी करते नजर आए समर्थक

बिहार बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिससे आम जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.

बिहार बंद

By

Published : Feb 4, 2019, 12:58 PM IST

मोतिहारीः बिहार बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिससे आम जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर कोई गाड़ी नहीं चल रही हैं. जो लोग अपनी टेम्पो लेकर निकल भी रहे है उन्हें रोक दिया जा रहा है. बंद के दौरान समर्थकों और टेम्पो चालकों में झड़प भी देखने को मिली.

हालांकि, बंदी को लेकर आम लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला और पुरुष पुलिस फोर्स के अलावा वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है. बावजूद इसके कार्यकर्ता बिहार बंद के नाम पर मधुबनी की सड़कों पर मनमानी करते नजर आए. वहीं सुरक्षा को तैनात पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. जबकि महागठबंधन के नेता इस बंद को ऐतिहासिक बता रहे हैं.

सड़क पर मनमानी करते समर्थक

बता दें कि आरएलएसपी द्वारा शनिवार को शिक्षा व्यवस्था में सुधार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला था. राजधानी पटना में किए गए इस मार्च के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई थी जब पुलिस और आरएसएसपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. वहीं, पुलिस को कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसी के विरोध में सोमवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया था. जिसको लेकर पूरे बिहार में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details