पश्चिमी चंपारण:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) मेंबगहा के दो प्रखण्डों के अंतर्गत पांचवे चरण का पंचायत चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. सुबह से हो रही मतगणना में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. तीन पंचायतों में हार जीत का अंतर महज 10 वोटों का रहा है. ऐसे में वाल्मीकिनगर पंचायत क्षेत्र संख्या 01 की मतगणना सुबह से ही चर्चित और विवादित बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-Panchayat Election Result: माधुरी से हार गए बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश
दरअसल, बगहा में वाल्मीकिनगर पंचायत में काउंटिंग के दूसरे घंटे में अमित कुमार सिंह विजेता घोषित किये गए थे, लेकिन तीन घंटे बाद पुनः पूर्व के मुखिया पन्नालाल साह को विजेता घोषित कर दिया गया. दोबारा हुई काउंटिंग में हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. हारे हुए प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी 87 वोटों से जीत हुई थी और तीन घंटे बाद रिकॉउंटिंग कराकर तीन नम्बर पर रहे प्रत्याशी को 7 वोटों से जीत दिला दी गई.