बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव में दिवंगत सांसद के बेटे सुनील कुमार ने किया नामांकन - वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट

वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से जदयू के दिवंगत बैद्यनाथ प्रसाद महतो की खाली सीट पर उनके बेटे सुनील कुमार ने आज यानी बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी के सामने नामांकन किया.

bettiah
bettiah

By

Published : Oct 14, 2020, 10:46 PM IST

बेतिया: वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार ने आज यानी बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी के सामने नामांकन किया. नामांकन से पहले चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह सहित जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार और खुर्शीद आलम के साथ वरीय नेता मौजूद रहे.

दिवंगत सांसद के पुत्र और वाल्मीकि नगर लोकसभा के प्रत्याशी सुनील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने पिताजी के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि उनके सपनों को पूरा करूंगा. आप लोग मेरे पिताजी के कंधे से कंधा मिलाकर राजनीतिक जीवन में साथ दिए हैं. मैं उन्हीं का बेटा हूं. मुझे भी आशीर्वाद दीजिए.

पिता की सीट पर किया नामांकन
बता दें कि इस लोकसभा वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो सांसद थे. उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकि नगर के पूर्व सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन के बाद उन्हीं के बड़े बेटे सुनील कुमार को वाल्मीकि नगर लोकसभा के उपचुनाव के लिए टिकट दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details