बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बारिश से किसानों ने ली राहत की सांस, गन्ना, लीची-आम में भरी मिठास - बेतिया में बारिश से फायदा

पिछले कई दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक इसे तौकते तूफान का भी असर बता रहे हैं. नरकटियागंज प्रखंड में रात से ही से लगातार मसूलाधार बारिश हो रही है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 20, 2021, 5:49 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड में रात से ही तेज आंधी और बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे. जिससे एकाएक मौसम में बदलाव आ गया है. वहीं, इस बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से गन्ना, आम और लीची को काफी फायदा हुआ है.

ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश

मौसम ने बदला करवट
जिले में एक ओर जहां कोरोना वायरस का कहर जारी है. वहीं, दूसरी तरफ मौसम ने फिर से आम लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. मौसम के उतार चढ़ाव से लोगों में सर्दी खासी या बुखार की समस्या बढ़ सकती है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग कोरोना के डर से सहमें हैं.

जगह-जगह लगा पानी
हालांकि, इस इस बारिश से गन्ने की फसलों को फायदा हुआ है. इसके साथ ही बारिश से इलाके के कई हिस्सों में जगह-जगह पानी लग गया है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details