बेतियाः बिहार के बेतिया में आगलगने का मामला सामने आया है. आग लगने से करीब छह एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलकर नष्ट (Sugarcane crop burnt due to fire in Bettiah) हो गई. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लगी थी. घटना जिले के योगापट्टी के गोबर्धनी गांव का है. यहां खेत में लगे ट्रांसफार्मर से ही गन्ने के खेत में आग लग गई. देखते ही देखते पांच से छह एकड़ गन्ना की फसल जलकर बर्बाद हो गई. इसे देख किसानों में हाहाकार मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःनवादा में हुमाद के गोदाम में आग लगी, लाखों की संपत्ति जलकर राख
बिजली विभाग से की मुआवजे की मांग: पीड़ित किसान गोबर्धनी गांव निवासी सुदामा महतो, शिवनाथ महतो, हीरा महतो, पुनदेव प्रसाद, नवल प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, संजय प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी और देखते ही देखते उक्त सरेह में दर्जनों किसानों की करीब 6 एकड़ से ज्यादा में लगीं गन्ने की फसल जल कर राख हो गई. पीड़ित किसान जले हुए गन्ने की खेत पर खडे़ होकर बिजली विभाग के अधिकारियों से गन्ना मूल्य का मुआवजा की मांग की.
आक्रोशित किसानों ने किया विरोध प्रदर्शनः सभी किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई फसल की बर्बादी का हवाला देते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. आग लगने की इस घटना से किसानों में आक्रोश व्याप्त है. सभी किसान बिजली विभाग से मुआवजा नहीं मिलने पर जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करने और अपने खेतों के ऊपर से बिजली का तार नहीं जाने ले जाने की अपील कर रहें है और मुआवजा दिलाने की बात कर रहें हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें आग से लाखों का नुकसान हुआ है.