बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर चीनी मिल कर्मियों को किया गया जागरूक - National Security Day in West Champaran

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज चीनी मिल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मौके पर कर्मियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने बताया कि अधिकारी और कर्मियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है.

National Security Day in West Champaran
National Security Day in West Champaran

By

Published : Mar 11, 2021, 4:17 PM IST

पश्चिम चंपारण: जिले की नरकटियागंज के न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मौके पर कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने बताया कि अधिकारी और कर्मियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा सभी कर्मियों के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध कराया गया है.

यह भी पढ़ें:-गया टू पंजाब होती है अफीम की सप्लाई, बोले एसएसपी- चल रहा है अफीम की खेती का विनिष्टिकरण

कार्यपालक अध्यक्ष ने कहा कि थोड़ी सी चूक किसी की जान ले सकती है. ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है. इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ इंजीनियर सीपी श्रीवास्तव ने सुरक्षा के साथ ड्यूटी करने के बारे में कर्मियों को आवश्यक जानकारी दी. कार्यक्रम में ईवीपी मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना कुलदीप सिंह ढाका, वीपीकेन पीके गुप्ता, बीके श्रीवास्तव, चीनी मिल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह, संजीव कुमार झा, एसएन पाठक, सुनील कुमार सिंह, सुधीर मिश्रा आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:-कटिहार: परेशान हैं आलू उत्पादक किसान, कम दाम पर फसल बेचने को मजबूर

मिल में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध
चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने संबोधन में कहा कि दुर्घटना के पीछे एक बहुत बड़ा कारण मोबाइल बताया. उन्होंने कहा कि मोबाइल मिल में लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक व्यक्ति से उसके पूरे परिवार की उम्मीद टिकी होती है. ऐसे में कर्मी अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details