बेतिया(बगहा): कोरोना और बाढ़ जैसी आपदा से जिलावासी काफी प्रभावित हुए हैं. खासकर किसानों के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इसको देखते हुए बगहा चीनी मिल प्रबंधन ने वर्ष 2019-20 सत्र का लगभग 95 फीसदी बकाया किसानों को भुगतान कर दिया है. ताकि किसानों की मुश्किलें इस प्राकृतिक आपदा में कम हो सके.
बकाया राशि का किया भुगतान
तिरुपति शुगर्स मिल्स लिमिटेड बगहा के एमडी दीपक यादव ने मिल परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया. इसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बगहा चीनी मिल ने वर्ष 2019-20 पेराई सत्र के गन्ना किसानों का तकरीबन शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है. दीपक यादव ने बताया कि विगत चार पांच माह से लोगों ने कोरोना और उसके बाद बाढ़ जैसी आपदा झेल रहे हैं. जिसको ध्यान में रख कर किसानों के हक में फैसला लेते हुए 95 फीसदी बकाया का भुगतान कर दिया गया है. शेष 5 फीसदी एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा.
बेतिया: बाढ़ और कोरोना के बीच किसानों को मिली राहत, चीनी मिल ने बकाया राशि का किया भुगतान - किसानों को मिली राहत
बगहा चीनी मिल ने वर्ष 2019-20 पेराई सत्र के गन्ना किसानों का तकरीबन शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है. इससे किसानों के बड़ी राहत मिली है.
सबसे पहले पूरा किया बकाया भुगतान करने का लक्ष्य
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि बगहा चीनी मिल पूर्व से ही इस तैयारी में था कि लॉकडाउन खुलते ही किसानों के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा. दो-माह के भीतर प्रबंधन ने अपने लक्ष्य को पूरा कर उत्तर भारत का पहला चीनी मिल होने का गौरव प्राप्त किया है जिसने पूर्ण भुगतान का लक्ष्य पूरा किया है.
सरकार को दिया धन्यवाद
चीनी मिल प्रबंधक सह भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और एनडीए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए 6,000 रुपये की सहायता राशि देकर उनके हक में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक वरीय नेता ने उनसे इलाके की हालात का जायजा लेकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा था. ऐसे में उन्होंने जिला के अलग-अलग बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से 1,500 तस्वीरे भेज कर बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए अनुरोध किया था.