बेतिया:मणिपाल यूनिवर्सिटी कर्नाटक के छात्र पश्चिम चम्पारण जिले के दुर्गम सोमेश्वर की पहाड़ी पिलर संख्या 445/45 पर पहुंचे. इन छात्रों का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन को लेकर आम लोगों को जागरूक करना है. ये सभी छात्र लोगों को प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.
10 राज्यों की कर चुके हैं यात्रा
इसे लेकर तिरंगा दामोदर संस्था मणिपाल कर्नाटक के हेड ऋषभ राज का कहना है कि जिस तरीके से आज पर्यावरण प्रदूषित हो रहा उसे बचाना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से इस जनजागरण यात्रा की शुरुआत 6 महीने पहले की गई है. इसके तहत देश के 10 राज्यों का दौरा किया जा चुका है. बिहार 11वां राज्य है, जहां के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.