बेतिया:जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भीषण ठंड के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों का हाल बुरा हो रखा है. इस भीषण ठंड में बच्चे जिला प्रशासन से स्कूल बंद करने की मांग कर रहे हैं. जो छात्राएं दूर दराज से स्कूल साइकिल से आती हैं, उनका कहना है कि घने कोहरे के कारण सड़क पर साइकिल चलाना भी मुश्किल हो गया है. जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. ताकि ठंड से बचाओ हो सके.
कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चे: पश्चिमी चंपारण जिले में भीषण ठंडी पड़ रही है. सर्द मौसम से हाल बुरा हो रखा है. चारों तरफ घना कोहरा है. नौनिहाल स्कूल इस ठंड में जाने को मजबूर हैं. ठंड के कारण बच्चों के अभिभावक भी डरे हुए हैं कि इतनी ठंड में बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे. वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि इस ओर जिला प्रशासन, जिला शिक्षा पदाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत हैं. ताकि ठंड में कुछ दिनों के लिए बच्चों को राहत मिले.
"बहुत ठंड है लेकिन मजबूरी में स्कूल जाना पड़ रहा है. तीन दिन नहीं आने पर नाम काट दिया जा रहा है."- छात्रा