बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, ट्रेन रोकी, सड़क जामकर किया प्रदर्शन

बीईओ के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना खत्म किया. इस बीच सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे तक पुलिया पर ही खड़ी रही.

bettiah
प्रवेश पत्र न मिलने पर छात्रों ने काटा हंगामा

By

Published : Feb 1, 2020, 11:42 PM IST

बेतिया: रामनगर में मैट्रिक के छात्रों ने एडमिड कार्ड नहीं मिलने की वजह से जमकर हंगामा काटा. आक्रोशित छात्रों ने रामनगर से बगहा और बेतिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा. बाद में छात्रों ने गोरखपुर-मुजफ्फरपुर रेल लाइन को जाम कर दिया. सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर जमकर नारेबाजी भी की. हंगामे की सूचना पर पहुंच बीईओ ने छात्रों को आश्वासन देकर शांत कराया.

हंगामा करते छात्र

मैट्रिक प्रवेश पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित हैं छात्र
बताया जा रहा है कि राजकीय उच्च माध्यमिक और प्लस टू विद्यालय हरीनगर के 36 छात्रों को मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिला है. ऐसे में परीक्षा से वंचित रह जाने के डर से छात्र आक्रोशित हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जरिए प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाने से गुस्साए छात्रों ने शनिवार को मुख्य सड़क मार्ग और रेल ट्रैक पर धरना प्रदर्शन और आगजनी की. छात्रों की मांग है कि उनकी बात परीक्षा समिति के सचिव तक पहुंचाई जाए और कोई वरीय अधिकारी इस मामले में पहल करे.

प्रवेश पत्र न मिलने पर छात्रों ने काटा हंगामा

बीईओ के आश्वासन के बाद टूटा जाम
उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय हरिनगर के ऐसे तीन दर्जन छात्रों ने जब विरोध प्रदर्शन शुरू किया. तो मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस और प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फनिश चन्द्र पाठक ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. बीईओ के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना खत्म किया. इस बीच सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे तक पुलिया पर ही खड़ी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details