बेतिया: लॉकडाउन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बरकरार रखने के लिये पश्चिमी चंपारण जिला प्रशासन ने एक नई योजना की शुरुआत की है. इसके तहत जिले के 40 शिक्षकों की एक टीम बनाई गई है, जो ऑनलाइन क्लास करने वाले छात्र-छात्राओं का सहयोग करेंगे और उनके हर सवाल का जवाब देंगे. इसे लेकर शहर के विपिन उच्च विद्यालय में एक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम कुंदन कुमार व डीडीसी रविंद्रनाथ प्रसाद ने भाग लिया.
बेतिया: लॉकडाउन के दौर में स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों को किया जा रहा शिक्षित
जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से डिजिटल तरीके से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है, तो वहीं दूरदर्शन चैनल पर भी लगातार क्लासेज चल रहे हैं. इससे बेतिया के छात्र-छात्राएं लाभन्वित हो रहे हैं.
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि उन्नयन बिहार पर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इन बच्चों की समस्याओं को दूर करने के लिये एक्सपर्ट 40 शिक्षकों की एक टीम बनाई गई है. बच्चे जो भी सवाल पूछेंगे और उसका टीम तुरंत जवाब देगी. इससे जिले के छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी.
छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
बता दें कि प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए उन्नयन बिहार योजना चलाई जा रही है. 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं उन्नयन बिहार ऐप के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं. जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से डिजिटल तरीके से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है, तो वहीं दूरदर्शन चैनल पर भी लगातार क्लासेज चल रहे हैं. इससे बेतिया के छात्र-छात्राएं लाभन्वित हो रहे हैं.