बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कपड़े उतारकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, रजिस्ट्रेशन रद्द होने से हैं नाराज

प्रदर्शन कर छात्रों का कहना है कि बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर का रवैया तानाशाह वाला है. जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तब तक हमलोग इस तरह से ही बगैर कपड़े के कॉलेज में बैठे रहेंगे.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Dec 16, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:35 PM IST

बेतिया: बिहार की शिक्षा व्यवस्था हमेशा देश की सुर्खियों में रहता है. बेतिया में शिक्षा विभाग के विरोध में छात्रों ने अनोखा प्रदर्शन किया. छात्रों ने अर्धनग्न होकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में नामांकन के बाद भी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है.

शहर के गुलाब मेमोरियल कॉलेज में सैकड़ों छात्र अर्धनग्न होकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने इंटरमीडिएट में नामांकन कर लिया. लेकिन इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया. कॉलेज के 500 छात्रों का रजिस्ट्रेशन बिहार बोर्ड ने रद्द कर दिया है. इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.

पेश है रिपोर्ट

'कॉलेज में ऐसे ही रहेंगे बैठे'
छात्रों का कहना है कि इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन को लेकर डीएम से लेकर सीएम तक फरियाद कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर का रवैया तानाशाह वाला है. जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तब तक हमलोग इस तरह से ही बगैर कपड़े के कॉलेज में बैठे रहेंगे, भले जान ही क्यों न चली जाए.

मेमोरियल कॉलेज, बेतिया

ये भी पढ़ें: HC का आदेश- 30 दिनों में शराबबंदी में पकड़ी गईं गाड़ियों पर हो कार्रवाई

'रजिस्ट्रेशन होने की है उम्मीद'
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज में तीन संकाय में 384 सीट है. पूर्व में प्रधानाचार्य ने गलत तरीके से अधिक नामांकन कर लिया था. डीएम ने बोर्ड से बात कर छात्रों के हित में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री को भी 3 दिसंबर इससे अवगत कराया गया है. सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन जल्द ही होने की उम्मीद है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details