बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर छात्र जन अधिकार मोर्चा का प्रदर्शन, रेल चक्का जाम करने की चेतावनी - bettiah protest news

छात्र जन अधिकार मोर्चा का कहना है कि सरकार अगर जल्द बढ़ी हुई कीमतों को कम नहीं करती है, तो बाध्य होकर उन्हें रेल चक्का जाम करना पड़ेगा.

west champaran
केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 7, 2019, 6:03 PM IST

पश्चिम चंपारणः देश में लगातार खाद्य सामग्री के मूल्य बढ़ रहे हैं. जिले के बेतिया शहर में छात्रसंघ एसएफआई और छात्र जन अधिकार मोर्चा ने इसको लेकर प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

'प्याज की कीमत कम नहीं करने पर रेल चक्का जाम'
छात्र जन अधिकार मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज चौबे ने कहा कि देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. उससे आम आदमी की थाली से प्याज, टमाटर, लहसुन, गोभी गायब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर जल्द बढ़ी हुई कीमतों को कम नहीं करती है, तो बाध्य होकर उन्हें रेल चक्का जाम करना पड़ेगा.

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आम लोगों का जीवन मुश्किल
एमजेके कॉलेज के एसएफआई के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि देश के अंदर जिस तरह से प्याज और लहसुन के दामों में वृद्धि हुई है, उससे आम लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details