बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: हाई स्कूल के छात्रों का हंगामा, स्कूल प्रबंधन पर पैसे वसूलने का आरोप

बेतिया में सोमवार को उच्च विद्यालय में छात्रों ने हंगामा किया. उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन पंजीयन डमी कार्ड के लिए 40 रुपये वसूल रहा है.

bettiah
बेतिया में छात्रों का हंगामा

By

Published : Jun 29, 2020, 5:27 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर के पंजीयन डमी कार्ड के लिए पैसे की वसूली की जा रही है. जिसे लेकर छात्रों ने सड़क जाम कर प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा कर मामले को शांत कराया.

छात्र से 40 रुपये की मांग
नरकटियागंज प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर के पंजीयन और डमी कार्ड के लिए प्रत्येक छात्र से 40 रुपये की मांग की जा रही है. जिसे लेकर छात्रों में नाराजगी है. इनका आरोप है कि जब हमने पैसे लेने का कारण पूछा तो वहां के शिक्षक भड़क उठे. इसके बाद छात्रों से गाली-गलौज और मारपीट करने को आतुर हो गए. जिसके बाद विद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया.

मौके पर पहुंची पुलिस
इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने शिक्षक से सवाल किया तो, वह उनसे भी उलझ गए और उनके साथ भी बदतमीजी और दुर्व्यवहार करने लगे. जिसे देख छात्र और भी भड़क उठे. छात्रों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं सड़क जाम की सूचना पर शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस मामले में प्रिंसिपल से पूछे जाने पर पैसे लेने की बात प्रधानाध्यापक ने स्वीकार की है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि हमें बताया जाए कि आखिर स्कूल की ओर से 40 रुपये की मांग क्यों की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details