पश्चिम चंपारण(चनपटिया): दसवीं के परिणाम आने के साथ ही ऋतिक कुमार के घर जश्न का माहौल है. परीक्षा में 478 अंक हासिल कर राज्य टॉप टेन में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले लौरिया प्रखण्ड के बसंतपुर छरदवाली गांव निवासी संदीप कुमार गिरि के पुत्र ऋतिक कुमार को सभी बधाईदे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पटना: मैट्रिक में टॉपर बनी पान बेचने वाले की बेटी, बनना चाहती है आईएएस
टॉप टेन में सातवां स्थान
समाजसेवी अजय सिंह ने छरदवाली गांव के ऋतिक के घर आकर चादर, माला और उपहार देकर उन्हें सम्मान किया. सम्मानित करते हुए समाजसेवी ने प्रसन्नता व्यक्त किया.
'क्षेत्र का नाम ऋतिक ने रोशन किया है. टॉपर अंक लाकर यह साबित किया है कि शिक्षा की रोशनी समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रही है. बिहार मैट्रिक परीक्षा में राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है.'- अजय सिंह, समाजसेवी
'ग्रामीण परिवेश और कम संसाधन के बावजूद हमने अपनी प्रतिभा को समाज के सामने दिखाया है. हमें आगे अपनी मेहनत के बल पर आईएएस बनकर देश की सेवा करनी है.'-ऋतिक, टॉपर