बगहा: परीक्षा का नाम सुनते ही आमतौर पर विद्यार्थी टेंशन में आ जाते हैं. बिहार में मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Matric Exam 2022) चल रही है. एग्जाम फोबिया की वजह से बगहा के डीएम अकेडमी केंद्र में मैट्रिक की परीक्षा दे रही एक छात्रा परीक्षा हॉल में ही बेहोश (Student fainted in exam hall in Bagaha) हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा मधुमिता कुमारी चौतरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. हालांकि थोड़ी देर बाद वह परीक्षा देने चली गयी.
बता दें कि बगहा के डीएम अकेडमी केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. छात्रा छात्रा मधुमिता कुमारी का सेंटर यहीं है. वह परीक्षा दे रही थी. परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद वह अचानक बेहोश हो गई. इसके बाद शिक्षकों ने अस्पताल प्रशासन को सूचित किया. चूंकि परीक्षा केंद्र के सामने ही अनुमंडलीय अस्पताल है इसलिए मेडिकल टीम तुरन्त वहां पहुंच गई. छात्रा को अस्पताल लाया गया. उसका ट्रीटमेंट कर उसे परीक्षा देने के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Matric Exam 2022: लेट हुई तो दीवार फांदकर परीक्षा देने पहुंची छात्राएं, देखें वीडियो