बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कोचिंग से घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत

बेतिया में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. छात्र कोचिंग के बाद साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान लौरिया के धोबनी लचका के समीप तेज रफ्तार में आ रही बस की चपेट में आ गया.

एंबुलेंस से शव को घर लाया गया
एंबुलेंस से शव को घर लाया गया

By

Published : Mar 3, 2021, 3:44 PM IST

बेतिया: लौरिया-रामनगर मुख्य सड़क पर बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. छात्र कोचिंग के बाद साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान लौरिया के धोबनी लचका के समीप तेज रफ्तार में आ रही बस की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इस बस से हुई दुर्घटना

ये भी पढ़ें- SDO की हनक! होमगार्ड के हाथ 'साहब' का अत्याधुनिक हथियार, सवाल पूछने पर कहा- बंद करो कैमरा

गोरखपुर किया गया था रेफर
मृतक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के लाकड़ सिसई पंचायत के सिकटा देवराज गांव निवासी अरफिन मियां का 17 वर्षीय पुत्र इरफान अंसारी के रूप में हुई है. बताया जाता हैं कि अरफान बेतिया से कोचिंग कर घर लौट रहा था. इसी बीच धोबनी लचका के समीप रामनगर से आ रही एक बस ने उसे ठाेकर मार दिया. घायल छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से लौरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख बेतिया रेफर कर दिया.

बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में छात्र ने दम तोड़ दिया.

एंबुलेंस से शव को लाया गया घर

बस को किया गया जब्त
घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details